सबसे ज्यादा उपयोग करने वाला चाइनीज वीडियो ऐप TikTok को अमेरिकी आर्मी ने बैन कर दिया है.अमेरिकी आर्मी का मानना है कि ये चीनी वीडियो ऐप नैशनल सिक्योरिटी के लिए खतरा है.
ऐप पर प्रतिबंध लगाने के फैसले के बाद संयुक्त राज्य के सेना के सैनिक अब सरकारी कर्मचारी आपने फोन पर टिकटॉक का उपयोग नहीं कर सकते हैं। चल रही चिंताओं के बीच यह कदम सामने आया है
मिलिट्री डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक आर्मी स्पोक्सपर्सन Lt. Col. Robin Ochoa ने कहा है कि Tik Tok एक साइबर थ्रेट की तरह है. आर्मी का मानना है कि Bytedance का ये Tik Tok ऐप अमेरिकन की जासूसी के लिए भी यूज किया जा सकता है.
भारत में बेहद लोकप्रिय वीडियो ऐप्प Tik Tok पहले भी एक बार बैन किया जा चुका है.उस समय इसमें दिखाए जाने वाले कॉन्टेंट थे. मद्रास हाई कोर्ट ने इसे बैन करने का फैसला सुनाया था. वजह ये बताई गई की टिक टॉक पोर्नोग्राफी को बढ़ावा दे रहा है जिससे बच्चों पर खराब असर पड़ रहा है और यूजर्स के मेंटल हेल्थ पर भी इसका प्रभाव पड़ रहा है. बाद में टिक टॉक ने कॉन्टेंट हटाए और दावा किया कि आगे से कंपनी इसका ख्याल रखेगी और कंपनी ने अपनी पॉलिसी में भी कुछ बदलाव किए हैं.
Post a Comment