Realme 5i को
वियतनाम में लॉन्च किया
गया है। Realme 5i को 9 जनवरी के
दिन भारत में लॉन्च
करने वाली है। इससे पहले कंपनी
रियलमी 5 फोन को बाजार
में उतारा था, जिसे खरीदने
के लिए लंबी-लंबी
कतारे लगी थी। हाल
ही में रियलमी 5 आई
की कई रिपोर्ट लीक
हुई थी, जिनमें कीमत
और कुछ फीचर्स की
जानकारी लीक हुई थी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक.
इस फोन के 3GB वेरियंट
को वियतनाम में 3,690,000 VND यानी लगभग 11,500 रुपये
के प्राइस टैग के साथ
लॉन्च किया गया है।
वहीं 4GB वेरियंट की कीमत 4,290,000 VND यानी लगभग
13,500 रुपये है।
फोन में एंड्रॉयड
पाई 9.0 आधारित कलर ओएस 6.0.1 दिया गया है। फोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले
है जिसका रिजॉल्यूशन 720x1600 पिक्सल है। फोन में वाटरड्रॉप नॉच मिलेगा। इसके अलावा
गोरिल्ला ग्लास 3 प्लस का प्रोटेक्शन भी है।
4जीबी रैम के साथ स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया गया है।फोन दो स्टोरेज वेरियंट
3जीबी+32जीबी और 4जीबी+64जीबी में लॉन्च किया गया है।
फोन
में फटॉग्रफी के लिए AI क्वॉड
कैमरा सेटअप मिलेगा।जिसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर,
8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल
लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर
और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस
मौजूद होंगे। इसके अलावा यूजर्स
5,000 एमएएच की बैटरी का
सपोर्ट मिलेगा।जो 10 वॉट के चार्जर
के साथ आती है।
इस फोन में इसकी
स्टोरेज को मेमोरी कार्ड
की मदद से 256 जीबी
तक बढ़ाया जा सकता है।
फोन में 4G LTE, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई और
जीपीएस दिया गया है।
फोन के पीछे फिंगरप्रिंट
सेंसर भी है।
Post a Comment